• एक व्यक्ति, जो सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहता है, लोक सभा सचिवालय को सूचना या सूचना तक पहुंच के लिए अपना अनुरोध प्रस्तुत करते समय अपना पूरा आवासीय पता देना होगा जैसा कि वह भी है वह भारत का नागरिक है
  • शाखाओं/मंडलों, समितियों और इस सचिवालय से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक लोकसभा की वेबसाइट http://loksabha.nic.in देख सकते हैं।

केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी

यद्यपि इस वेब पेज पर उपलब्‍ध जानकारी को यथासंभव प्रामाणिक बनाने के लिए पूरा प्रयास किया गया है, तथापि, वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी में किसी भी प्रकार की खामी, त्रुटि अथवा अशुद्धि की वजह से किसी भी व्‍यक्‍ति को हुई किसी भी प्रकार की हानि के लिए लोक सभा सचिवालय या राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र उत्तरदायी नहीं होगा। इस वेबसाइट पर पाई गई किसी भी विसंगति को लोक सभा सचिवालय के ध्‍यान में लाया जाए।